Cart updating

ShopsvgYour cart is currently is empty. You could visit our shop and start shopping.

Loading

ब्रिटिश PM ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak Biography in Hindi (1)

svgDecember 30, 2023BlogBiographyIndian Festival

ऋषि सुनक का जीवन परिचय | बायोग्राफी | जीवनी | पत्नी ,बच्चे ,शादी ,संपत्ति, | Rishi Sunak Biography in Hindi | Net Worth, Family, Age, Nationality, Political Party | Education Qualification in Hindi | Prime Minister of The United Kingdom | England Ke Pradhanmantri Rishi Sunak

ऋषि सुनक जीवनी | Rishi Sunak Biography

Rishi Sunak Biography
ब्रिटिश PM ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak Biography in Hindi (1) 7
नाम ( Name)ऋषि सुनक
पिता (Father’s Name)यशवीर सुनक
माता (Mother’s Name)उषा सुनक
भाई बहन (Brother-Sister)भाई- संजय, बहन – राखी
पत्नी (Rishi Sunak Wife)अक्षता मूर्ति
बच्चे (Children)2 (अनुष्का – कृष्णा)
नागरिकता (Nationality)ब्रिटिश (इंग्लैंड)
जन्म तारीख (Date of birth)12 मई, 1980
जन्मस्थान (Birth Place)इंग्लैंड (UK)
उम्र (Age)42 वर्ष (Year 2022)
शिक्षा (Education)एमबीए (MBA)
राजनैतिक पार्टी (Politics Parties)कंजर्वेटिव पार्टी
पेशा (Profession)पॉलिटीशियन, बिजनेसमैन
धर्म (Religion)हिंदू (Hindu)
जाति (Caste)ब्राह्मण (Brahmin)
राशि (Zodiac)वृषभ
आंखों का रंग (Eyes Color)काला (Dark Black)
कद (Height)5.7” फीट
नेटवर्थ (Net worth)3 बिलियन पौंड से अधिक

ऋषि सुनक का परिवार – Rishi Sunak Family

इंग्लैंड के वर्तमान PM ऋषि सुनक के पिता का नाम यशवीर सिंह सुनक है, और उनकी माता का नाम उषा सुनक है। ऋषि का परिवार आर्थिक रूप से संपन्न होने की वजह से कभी पैसों की किल्लत नहीं हुई, पिता का चिकित्सा से जुड़ा काम-काज भी बढ़िया चला, और उनकी मृत्यु के बाद बेटे ऋषि ने बिजनेस की बागडोर अपने हाथ में ले ली, और कारोबार को नए शिखर तक पहुँचाया। 3.1 बिलियन पौंड की नेट वर्थ के धनि सुनक अब लोगों के लिए कुछ करना चाहते थे, इसी नेक इरादे के साथ उन्होंने ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के साथ नाता जोड़ा, राजनीती में कई उतार-चढाव देखने के बाद  October 2022 में ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बनने तक का सफर वाकई में सराहनीय है।

ऋषि सुनक की शिक्षा – Rishi Sunak Education

पढाई-लिखाई के शौकीन ऋषि ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से साल 2006 में MBA की पढाई की है, इस से पहले वह लिंकन यूनिवर्सिटी से स्नातक हुए, शिक्षा हासिल करने के साथ साथ उन्हें Business को आगे बढाने में भी बड़ी रूचि थी। अपनी अथक मेहनत और कुशलता की वजह से उन्होंने व्यापर क्षेत्र में तीव्र गति से प्रगति की है। ऋषि सुनक को पढाई और बिज़नेस दोनों में कई सारे अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है। जीवन में हर क्षेत्र में सफलता पाने वाले Britain के PM Rishi Sunak नें वास्तव में अपने परिवार का नाम ऊँचा किया है।

24715462 0 image a 38 1581631539372 Rishi Sunak Biography
ब्रिटिश PM ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak Biography in Hindi (1) 8

 Rishi Sunak ब्रिटेन के नए Prime Minister हैं। वह भारत के अरबपति व्यवसायी व् इनफ़ोसिस कंपनी के सह सह संस्थापक नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के दामाद हैं।

ऋषि और उनकी पत्नी अक्षता की प्रथम मुलाकात स्टैंडफोर्ड युनिवर्सटी कॉलेज में हुई थी। दोनों पहले अच्छे दोस्त बने और फिर कुछ समय बाद उन्होंने Dating शुरू कर दी उसके बाद जल्द ही दोनों नें साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया। हम भले ही ऋषि सुनक के भारतीय कनेक्शन को ले कर ख़ुशी जताएं लेकिन Rishi Sunak को भारत से अधिक ब्रिटेन से ही लगाव है और उनके राजनैतिक बयानों से भी इसकी झलक साफ़ मिलती है।

राजनीती में सफलता का शिखर पाने वाले सुनक एक गुणी Businessman भी है। वर्तमान data के अनुसार उनकी Net Worth 3 बिलियन पौंड को पार कर चुकी है, और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के उपरांत इसमें और बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है।

हम आप को बता दें की ब्रिटिश राजघराने की Wealth से ज्यादा संपत्ति अब Rishi Sunak के पास है। बढती महंगाई और कोरोना की मार से त्रस्त ब्रिटिश जनता चाहती है की, जैसे ऋषि सुनक नें बिज़नेस वर्ल्ड में अपनी कुशलता से सफलता हासिल की है वैसे ही राजनैतिक दूरदर्शिता से इंग्लैंड के लोगों की मुश्किलों में राहत प्रदान करेंगे।

Rishi Sunak Biographyd Rishi Sunak Biography
ब्रिटिश PM ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak Biography in Hindi (1) 9

तथ्य – Rishi Sunak Facts in Hindi

साल 2014 में Rishi Sunak ब्रिटेन के सांसद बने, यह उनके उज्वल राजनैतिक करियर की शुरुआत थी। इसके उपरांत उन्होंने Richmand में Election लड़ा, जहाँ उन्हें भारी मतों से विजय हासिल हुई। तक़रीबन 2 साल (2015-2017) तक उन्होंने सांसद के तौर पर सराहनीय काम किया। वर्ष 2019 में आम चुनाव में ऋषि सुनक को 27,210 वोटों से जीत हासिल हुई थी, इस चुनाव में उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी के लिए seven-way election debates में पार्टी का प्रतिनिधित्व किया था।

ऋषि सुनक को फोटोग्राफी का बहुत शौक है, उन्होंने कई तरह की Photos का अच्छा खासा कलेक्शन जमा किया हुआ है।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से सिक्षा हासिल करने वाले ऋषि सुनक बचपन से ही एक गुणी विद्यार्थी रहे, उन्हें पढने का बहुत शौख है। उनके घर में किताबों का अच्छा खासा संग्रह है।

राजनीती और बिजनेस के अलावा उन्हें विश्व भ्रमण करना भी पसंद है। एक सफल कारोबारी और पोलिटीशन के तौर पर मशहूर सुनक घर का काम भी दिल लगा कर करते हैं।

Rishi Sunak Biography Rishi Sunak Biography
ब्रिटिश PM ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak Biography in Hindi (1) 10

विवाद – Rishi Sunak Controvercy

हाल ही में ब्रिटेन के पूर्व PM बोरिस जॉनसन पार्टीगेट स्कैंडल के कारण चर्चा में थे। इसी कांड की आंच ब्रिटेन के वर्तमान PM ऋषि सुनक तक भी पहुंची, उन पर भी अर्थ दंड (Find) लगा था। मडिया में कई E-mails और Photos तथा Videos लिक हो गए थे। सुनक को इस मामले fixed Penalty Notice भी जारी हुआ था। इस कांड के चलते ब्रिटेन की जनता के बीच उनकी पोपुलारिटी में भारी गिरावट दर्ज हुई थी। इसके अलावा ऋषि सुनक की धर्मपत्नी की आय को ले कर भी कई विवाद हुए हैं। infosys Company में शेयर धारक अक्षता की केवल शेयर डिविडेंड से अरबों रुपयों की कमाई हो जाती है।

रोचक तथ्य – Lesser Known Facts About Rishi Sunak 

  • पंजाबी, हिन्दू व् ब्राहमण परिवार से ताल्लुक रखने वाले ऋषि सुनक ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री बने हैं।
  • ऋषि सुनक ब्रिटेन के ही नागरिक हैं, लेकिन उनके दादा और दादी भारतीय नागरिक थे।
  • ऋषि सुनक की वर्तमान संपत्ति ब्रिटेन की महारानी से भी अधिक बताई जाती है।
  • बोरिस जॉनसन के प्रधान मंत्री पद के कार्यकाल में ऋषि सुनक ब्रिटेन के फाइनेंस मिनिस्टर रह चुके हैं।
  • ऋषि सुनक को ब्रिटेन राष्ट्र के प्रथम हिन्दू प्रधान मंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।
  • बोरिस जॉनसन और लीज ट्रस उसके बाद ऋषि सुनक (यानी ब्रिटेन में 6 माह में 3 प्रधान मंत्री बदले)
  • ऋषि सुनक UK के पिछले 200 साल के इतिहास में Youngest Prime Minister बने हैं।
  • ऋषि सुनक स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में full-bright scholar भी रहे हैं।
  • ऋषि सुनक की दो बेटियां हैं और उन दोनों की शादी भी हो चुकी है।

क्या ऋषि सुनक भारत के लिए फायदेमंद नेता हैं ?

ब्रिटेन में भारतीय मूल के नेता के चुनाव जीतने से इंडिया को काफी उम्मीदें हैं। लेकिन Fact की बात करें तो Rishi Sunak के भाषण या बर्ताव से ऐसा कोई संकेत अब तक नहीं दिया गया है की, उनके पदस्थ होने से भारत को कोई ख़ास लाभ होगा, फिर भी भारत देश की कमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे गुणी लीडर के हाथ में होने से दोनों देशों के बीच व्यापर और अन्य तरह के राजनीतक संबंध अधिक मजबूत बनने की उम्मीद है, खास कर रूस-युक्रेन युद्ध, कोविड महामारी, ग्लोबल वार्मिंग, तेल की महंगाई और फ़ूड क्राइसिस जैसे मसलों के बाद दुनियां के विभिन्न देशों के साथ सही तालमेल बैठाना बेहद ज़रूरी है।

आशा है की भारत और ब्रिटेन साथ मिल कर आधुनिक युग की असामान्य चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे।

rishi2 1 Rishi Sunak Biography
ब्रिटिश PM ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak Biography in Hindi (1) 11

Rishi Sunak FAQ

Q – ऋषि सुनक के माता पिता ब्रिटेन कहाँ से आए थे, और मूल किस देश के नागरिक थे ?
A- वह ईस्ट अफ्रीका से ब्रिटेन आए थे और दोनों मूल भारतीय थे।

Q- ब्रिटन के पहले एशियाई प्राइम मिनिस्टर का नाम बताइए?
A – यह श्रेय ऋषि सुनक को जाता है।

Q- कोविड लोकडाउन के दौरान ऋषि सुनक की क्या भूमिका रही थी?
A- पूर्व PM बोरिस जॉनसन के कार्यकाल में ऋषि सुनक ने “इट आउट टू हेल्प आउट” योजना में वित्तीय कार्यभार संभाला था।

Q- ऋषि सुनक की पत्नी से जुड़ा विवाद क्या है?
A- हाल ही में सामने आया था कि, उनकी पत्नी ने विदेशों में बड़ी कमाई की है, लेकिन उन्होंने UK को एक पैसा टेक्स नहीं दिया, और यह कानून के अंतर्गत ही था।

Q- ऋषि सुनक का बचपन का सपना क्या था ?
A- वर्ष 2016 में एक स्कूल में उन्होंने बताया कि, वह बड़े हो कर “जेडी नाईट“ बनना चाहते थे, और उनकी पसंदीदा स्टार वॉर फिल्म “द एम्पायर स्ट्राइक बैक” है।

Q- ऋषि सुनक के ससुर का नाम और काम क्या है ?
A- उनका नाम नारायण मूर्ति है, वह भारतीय बिलियनर हैं और इनफ़ोसिस के को-फाउंडर हैं।

Q- राजनीती और बिज़नस में आने से पूर्व ऋषि सुनक कहाँ नौकरी करते थे?
A- वह इन्वेस्टमेंट बैंक “Goldman Sachs” और दो अन्य हेज फंड के लिए कार्यरत थे।

Q – 200 साल के इतिहास में ब्रिटेन के सब से युवा प्रधान मंत्री का नाम क्या है?
A – इसका जवाब ऋषि सुनक है।

Q – ऋषि सुनक ने ब्रिटेन की संसद में शपथ कैसे ली थी ?
A – उन्होंने “भगवत गीता” पर हाथ रख कर शपथ ली थी, ऐसा करने वाले वह प्रथम ब्रिटिश सांसद बने थे।

Q- ऋषि सुनक के भाई का नाम क्या है और वह क्या करते हैं?
A- उनका नाम संजय है और वह पेशे से एक मनोवैज्ञानिक हैं।

Q – ऋषि सुनक ने ग्रेज्युएशन और MBA कहाँ से किया ?
A – उन्होंने साल 2001 में लिंकन कॉलेज से ग्रेज्युएशन किया, और साल 2006 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से MBA किया।

Q- ऋषि सुनक राजनीती में सक्रिय कब से हुए ?
A- वर्ष 2015 में उनके राजनैतिक जीवन की शुरुआत हुई, वर्ष 2017 में वह मंत्री बने, वर्ष 2018 में संसदीय अवसर सचिव बने, वर्ष 2020 में वह ब्रिटेन के वित्त मंत्री बने।

Q- ऋषि सुनक की संपत्ति कितनी है?
A- वर्ष 2021-2022 के अनुमान अनुसार उनकी कुल संपत्ति 3.1 बिलियन पौंड बताई गई है !

Q – ऋषि सुनक से पहले ब्रिटेन के प्रधान मंत्री कौन थीं ? 

A – उनके पहले लीज ट्रस ब्रिटेन की PM थीं !

Q – ऋषि सुनक और अक्षिता की अरेंज मैरेज हुई थी यां लव मैरज ?

A – उन दोनों की लव मैरेज हुई थी।

Q – पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ऋषि को ट्रेजरी का प्रमुख सचिव कब नियुक्त किया था?

A – 2017 में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ऋषि को ट्रेजरी का प्रमुख सचिव नियुक्त किया।

Loading

Indian Festival

Indian Festival Image Free - Download the BEST Free Download the perfect Indian festival pictures. Find over 100+ of the best free Indian festival images.

svg

What do you think?

Show comments / Leave a comment

Leave a reply

svg
Quick Navigation
  • 01

    ब्रिटिश PM ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak Biography in Hindi (1)