Cart updating

ShopsvgYour cart is currently is empty. You could visit our shop and start shopping.

Loading

26 जनवरी स्टेटस हिंदी में | Republic Day Status in Hindi, WhatsApp Status

Republic Day Status in Hindi | 26 January 2023 Status in Hindi | Republic Day WhatsApp Status

आइए 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस को हम सब भारतीय Motivational Messages, Motivational Quotes, Motivational Shayari के साथ हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट करते हैं।

Republic Day Status in Hindi 2024

सभी भारतीय इंटरनेट के माध्यम से गणतंत्रता दिवस 2023 को सेलिब्रेट करने के लिए शायरियां, 26 January best wishes messages सर्च करते हैं। आज हम आपके लिए best motivational quotes on 26th January Republic Day लेकर आए हैं। अतः आप ने दिए कोट्स का उपयोग अपने दोस्तों रिश्तेदारों तथा अपने जान पहचान के लोगों में साझा कर सकते हैं।

ऐ बन्दे !ना हिन्दू बन, ना मुस्लिम,न भ्रष्टाचार का गुलाम,बस एक इंसान बनकुछ ऐसे कर्म कर,कि खुद से कोई शर्म ना हो!!

republic day images hd

बचपन का वो भी एक दौर थागणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर थाना जाने क्यूँ  मैं इतना बड़ा हो गयाइंसानियत में मज़हबी बैर हो गया!!

republic day quotes 2024

हल्की सी धुप बरसात के बाद,थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,इसी तरह मुबारक हो आप को,आज़ादी फिर 2024 के बाद!!

ये आन तिरंगा है,ये शान तिरंगा है,अरमान तिरंगा है,अभिमान तिरंगा है,मेरी जान तिंरगा है!!

आजादी का जोश कभी कम न होने देंगेजब भी ज़रुरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे .क्यों की भारत हमारा देश है अब दोबाराइस पर कोई आंच न आने देंगे!!

republic day wishes

मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगादिल तो क्या जान भी इस पर न्योछावर करूँगाअगर मिले मौका देश के काम आने कातो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा!!

republic day status hindi

सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!Happy Republic Day

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,कुछ नशा मातृभूमि की शान का है। हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।।गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंHappy Republic Day

“सहिष्णुता और स्वतंत्रता एक महान गणतंत्र की नींव हैं।”गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंHappy Republic Day

“समस्त भारत वासियो को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई,नेक नियत पर आगे बढ़ना,और सभी की रक्षा करना, यही हमारा एक लक्ष्य हो, यही सफल गणतंत्र हमारा “गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंHappy Republic Day

Republic day status for whatsapp

happy republic day 2024 wishes

कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता हैकोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता हैयह देश है उन दीवानों का यहां हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है!!गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंHappy Republic Day

“यह बात हवाओं को बताये रखना,रोशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना,लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखनागणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंHappy Republic Day

“आओ सब मिलके तिरंगा लहराये,आज अपना गणतन्त्र दिवस ख़ुशी से मनाये।आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंHappy Republic Day

संस्कार, संस्कृति और शान मिले, ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले, रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर, मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले। गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई।

Republic day status in english

आओ झुक कर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है…..!! गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

Republic day status for whatsapp

नया गणतंत्र विविधता, सम्मान और सभी के लिए समान अधिकार पर आधारित होना चाहिए।

आज सलाम है उनको, जिनके कारण ये दिन आता है, खुशनसीब होती है वो माँ, जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है। गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

चलो फिर से खुद को जगाते हैं… अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं… सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से… ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व हैं, मैं हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है।

याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा हैं हमको तो हैं जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा हैं..।।।।

happy republic day 2024 wishes

republic day status hindi

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा , हम बुलबुले हैं इसके , ये गुलिस्तान हमारा… वन्देमातरम !! जय हिन्द !!

देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम… कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम.. गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

मन्दिर से निकलो मस्जिद से निकलो, निकलो गिर्जे गुरुद्वारों से करो देश आज हिफाजत भीतर के गद्दारों से ।

वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये , रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये , दिल एक है जान एक है हमारी , हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

जिस देश में पैदा हुए हो तुम… उस देश के अगर तुम भकत नहीं… नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं… वन्देमातरम !! गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे, देश के लिए एक-दो तारीख नही, भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे।

Republic Day 14 Republic Day Status

republic day quotes in hindi

हम हाथ मिलाना भी जानते है..उखाड़ना भी… हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी… वन्देमातरम !! जय हिन्द !!

तिरंगा हमारा हैं शान-ए-ज़िन्दगी, वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी, देश के लिए मर मिटना कबूल हैं हमे, अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून हैं हमे।

किसकी राह देख रहा, तुम खुद सिपाही बन जाना, सरहद पर ना सही, सीखो आंधियारो से लढ पाना ।

भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायें, भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायें आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें । गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

republic day images in hindi

लोकतंत्र में हो अधिकारों और कर्तव्यों का संतुलन यही संदेश देता है गणतन्त्र दिवस। गणतन्त्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

Indian Festival

Indian Festival Image Free - Download the BEST Free Download the perfect Indian festival pictures. Find over 100+ of the best free Indian festival images.

svg

What do you think?

Show comments / Leave a comment

Leave a reply

svg
Quick Navigation
  • 01

    26 जनवरी स्टेटस हिंदी में | Republic Day Status in Hindi, WhatsApp Status