Cart updating

ShopsvgYour cart is currently is empty. You could visit our shop and start shopping.

Loading

Ramkrishna Paramhans Biography in Hindi – रामकृष्ण परमहंस का जीवन परिचय

रामकृष्ण परमहंस का जीवन परिचय || Ramkrishna Paramhans Biography in Hindi – 

रामकृष्ण परमहंस का जीवन परिचय - Ramkrishna Paramhans

वास्तविक नामगदाधर चट्टोपाध्याय
अन्य नामरामकृष्ण परमहंस
व्यवसायसंत, विचारक
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि18 फ़रवरी 1836
जन्मस्थानकामारपुकुर, बंगाल
मृत्यु तिथि16 अगस्त 1886
मृत्यु स्थानकोलकाता, भारत
आयु (मृत्यु के समय)50 वर्ष
मृत्यु कारणगले के कैंसर
राशिकुंभ
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
जातिबंगाली ब्राह्मण
परिवारपिता – खुदीराम
माता – चन्द्रमणिदेवी
भाई – रामकुमार चट्टोपाध्याय
बहन – कोई नहीं
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी

शारदामणि मुखोपाध्याय

बच्चेज्ञात नहीं
Ramakrishna Paramhansa
Ramakrishna Paramhansa

मानवीय मूल्यों के पोषक रामकृष्ण परमहंस (ramkrishna paramhans) भारत  के एक महान और प्रसिद्ध संत, आध्यात्मिक गुरु एवं विचारक थे।  स्वामी रामकृष्ण जी  ने सभी धर्मों की एकता पर जोर दिया। उन्हें अपने  बचपन से ही यह विश्वास था कि ईश्वर के दर्शन अपने जीवन काल में किये जा सकते  है अतः ईश्वर की प्राप्ति के लिए उन्होंने कठोर साधना और भक्ति का जीवन व्यतीत किया । स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी (ramkrishna paramhans)   मानवता के पुजारी थे। अपनी साधना के फलस्वरूप उन्होंने यह निष्कर्ष निकाला  कि संसार के सभी धर्म सच्चे हैं और उनमें कोई भिन्नता नहीं हैं । धर्म तो बस  ईश्वर तक पहुँचने के भिन्न-भिन्न साधन/ माध्यम मात्र हैं।उन्होंने मानव सेवा को ही अपने जीवन का सबसे बड़ा धर्म समझा। इसी कारण उन्होंने लोगों से हमेशा एकजुट रहने और सभी धर्मों का सम्मान करने की लोगों से अपील की। स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी (ramkrishna paramhans) को गदाधर चट्टोपाध्याय (बचपन का नाम ) के नाम से भी जाना जाता है |  परमहंस एक उपाधि हैं यह उन्ही को मिलती हैं, जिनमे अपनी इन्द्रियों को वश में करने की शक्ति हो. जिनमे असीम ज्ञान हो,उनके अध्यात्म ज्ञान और शक्तियों से प्रभावित होकर  उनके वेदांतिक गुरु तोतापुरी ने उन्हें ‘परमहंस’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था।

रामकृष्ण परमहंस का जन्म एवं शुरुआती जीवन - Birth and early life of Ramakrishna Paramahamsa

रामकृष्ण परमहंस (ramkrishna paramhans) 19वीं शताब्दी के एक प्रसिद्ध समाज सुधारक संत, आध्यात्मिक गुरु एवं विचारक  थे। उनका जन्म 18 फरवरी, 1836 को हुआ था लेकिन उनकी जयंती  हर साल हिंदू लूनर कैलेंडर के अनुसार मनाई जाती है। कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन, शुक्ल पक्ष के महीने में द्वितीय तिथि को श्री रामकृष्ण की जयंती मनाई जाती है।इस वर्ष रामकृष्ण परमहंस (ramkrishna paramhans) के अनुयायी 4 मार्च, 2023  को उनकी 187 वीं जयंती मना रहे हैं।

संत रामकृष्ण परमहंस (ramkrishna paramhans) का जन्म बंगाल प्रांत स्थित कामारपुकुर ग्राम में हुआ था। उनके बचपन का नाम गदाधर था। पिताजी के नाम खुदीराम और माता का  नाम चन्द्रा देवी था।उनके भक्तों के अनुसार रामकृष्ण के माता पिता को उनके जन्म से पहले ही अलौकिक घटनाओं और दृश्यों का अनुभव हुआ था। बिहार के गया में उनके पिता खुदीराम ने अपने एक सपने में  देखा था  की भगवान गदाधर ( विष्णु के अवतार ) ने उनसे  कहा की वे स्वयं  उनके पुत्र के रूप में जन्म लेंगे। उनकी माता चंद्रमणि देवी को भी ऐसा अनुभव हुआ था  तथा उन्होंने शिव मंदिर में अपने गर्भ में रोशनी प्रवेश करते हुए देखा | संत रामकृष्ण परमहंस (ramkrishna paramhans) के जन्म के बाद उनकी बालसुलभ सरलता और मंत्रमुग्ध मुस्कान से हर कोई सम्मोहित हो जाता था।

ramakrishna paramahamsa Quotes,
ramakrishna paramahamsa Quotes,

सात साल की अल्पायु में ही गदाधर के पिता की मृत्यु हो गयी । ऐसी विषम  परिस्थिति में पूरे परिवार का भरण-पोषण कठिन होता चला गया। आर्थिक कठिनाइयों  के बाद भी  बालक गदाधर का साहस  कभी कम नहीं हुआ। गदाधर के  बड़े भाई रामकुमार चट्टोपाध्याय कलकत्ता ( अब कोलकाता) में एक पाठशाला के संचालक थे। वे गदाधर को अपने साथ कोलकाता ले गए। रामकृष्ण का अन्तर्मन अत्यंत निश्छल, सहज और विनयशील थे। संकीर्णताओं से वह बहुत दूर थे। अपने कार्यों में लगे रहते थे।

 

 1855 में रामकृष्ण परमहंस के बड़े भाई रामकुमार चट्टोपाध्याय को दक्षिणेश्वर काली मंदिर ( जो रानी रासमणि द्वारा बनवाया हुआ  ) के मुख्य पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया था। बाद में स्कैन 1556 में रामकुमार के मृत्यु के पश्चात रामकृष्ण को माँ  काली मंदिर में पुरोहित के तौर पर नियुक्त किया गया।

ये भी पढ़िए – Dada Saheb Phalke Biography Hindi

संत से परमहंस बनने तक की कहानी एवं उनके गुरु

रामकृष्ण काली माँ के एक प्रचंड भक्त थे, जोकि काली माँ  से एक पुत्र की भांति जुड़ाव रखते थे ,जिस समय रामकृष्ण काली माँ के ध्यान में लीन हो जाते थे और उनके संपर्क में रहते, तो परमहंस  नाचने लगते. गाने लगते और झूम- झूम कर अपने उत्साह को दिखाते, लेकिन ज्यों ही माँ काली से उनका  संपर्क टूटता, तब वह  एक बच्चे की तरह विलाप करते हुए धरती पर लोट पोट करने लगते थे | उनकी इस प्रचंड भक्ति की  चर्चे सभी जगह सुनी जाने लगी थी | उनके बारे में सुनकर संत तोताराम , रामकृष्ण जी से मिलने आये और उन्होंने स्वयं रामकृष्ण जी (ramkrishna paramhans) को काली भक्ति में लीन देखा |  तोताराम जी ने रामकृष्ण जी को समझाया, कि उनके अंदर असीम शक्तियां विद्यमान हैं, जो तब ही जागृत हो सकती हैं, जब वे अपने आप पर पूर्ण नियंत्रण के साथ -साथ अपनी  इन्द्रियों पर नियंत्रण रखे, लेकिन रामकृष्ण जी  काली माँ के प्रति अपने प्रेम को नियंत्रित करने में असमर्थ साबित हुए | तब तोताराम जी उन्हें कई तरह से सीखने की कोशिश करते , लेकिन वे  उनकी एक ना सुनते. तब तोताराम जी ने रामकृष्ण जी (ramkrishna paramhans) से कहा, कि अब जब  तुम माँ काली के संपर्क में जाओ , तुम एक तलवार के माध्यम से उनके तुकडे कर देना. तब रामकृष्ण (ramkrishna paramhans) ने पूछा मुझे तलवार कैसे मिलेगी ? तब तोताराम जी ने कहा – अगर तुम अपनी साधना से माँ काली को बना सकते हो, उनसे मिल सकते हो ,उनसे बाते कर सकते हो, उन्हें भोजन खिला सकते हो, तब तुम तलवार भी बना सकते हो. अगली बार तुम्हे यही करना होगा |  अगले दिन  जब रामकृष्ण जी ने माँ काली से संपर्क किया तब वे यह करने में असमर्थ हुए और वे पुनः अपने प्रेम साधना  में लीन हो गए |  जब वे साधना से बाहर आये, तब तोताराम जी ने उनसे कहा कि तुमने यह काम क्यों नहीं किया. तब फिर से उन्होंने कहा कि अगली बार जब भी तुम साधना में जाओगे, तब मैं तुम्हारे शरीर पर गहरा आघात करूँगा और उस रक्त से तुम तलवार बनाकर माँ काली पर वार करना. अगली बार जब रामकृष्ण जी (ramkrishna paramhans) साधना में लीन हुए, तब तोताराम जी ने रामकृष्ण जी के मस्तक पर गहरा आघात किया, जिससे उन्होंने तलवार बनाई और माँ काली पर वार किया. इस तरह संत तोताराम जी ने रामकृष्ण जी (ramkrishna paramhans) को अपनी इन्द्रियों पर नियंत्रण करना सिखाया और तब से संत तोताराम जी रामकृष्ण जी के गुरु हो गए.

ramakrishna paramahamsa stories,
ramakrishna paramahamsa stories,

रामकृष्ण परमहंस एवं स्वामी विवेकानंद

रामकृष्ण परमहंस जी की वचनामृत की शैली वैसी ही थी जैसी कि भारत के प्राचीन ऋषि-मुनि, महावीर और बुद्ध की थी और जो परंपरा से भारतीय संतों के उपदेश की पद्धति रही है | दक्षिणेश्वर का मंदिर उद्यान उनके  भक्तों एवं भ्रमणशील संन्यासियों का प्रिय आश्रयस्थान हो गया था | कुछ बड़े-बड़े विद्वान एवं प्रसिद्ध वैष्णव और तांत्रिक साधक जैसे- पं॰ नारायण शास्त्री, पं॰ पद्मलोचन तारकालकार, वैष्णवचरण और गौरीकांत तारकभूषण जैसे अनेको संत महात्मा आदि उनसे आध्यात्मिक ज्ञान की  प्रेरणा प्राप्त करते रहे।इन्होने नरेंद्र नाम का  एक साधारण बालक जो कि अध्यात्म से बहुत दूर तर्क में विश्वास रखने वाला था, को अध्यात्म का ज्ञान करवाया | ईश्वर की शक्ति से मिलान करवाया और उस  नरेंद्र नाम के साधारण बालक  से  इसे स्वामी विवेकानंद बनाया. राष्ट्र को एक ऐसा पुत्र दिया, जिसने राष्ट्र को सीमा के परे विदेशों में भारतीय अध्यात्म का लोहा मनवाया  दिलाया और अपने गुरु को गुरुभक्ति दी | विवेकानन्द उनके सबसे परम शिष्य थे ,जिन्होंने स्वामी  रामकृष्ण परमहंस द्वारा दी गई शिक्षा से पूरे विश्व में भारत के विश्व गुरु होने का प्रमाण दिया |स्वामी विवेकानन्द ने भी  मानव सेवा को सबसे बड़ा धर्म समझा और उन्होंने  स्वामी रामकृष्ण के नाम से 1897 में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की और स्वामी जी के विचारों को देश और दुनिया में फैलाया।

ramkrishna paramhans in hindi,
ramkrishna paramhans in hindi,

रामकृष्ण परमहंस की मृत्यु - Death of Ramakrishna Paramhansa

1885 ई. में परमहंस के गले में  कैंसर हो गया था  जिसके उपरांत उन्हें एक विशाल उपनगरीय विला में भेज दिया गया, जहां उनके युवा शिष्यों के दल  ने दिन-रात उनकी देख-रेख  और सेवा  की और उन्होंने भविष्य के मठवासी भाईचारे की नींव रखी, जिसे  आज रामकृष्ण मठ के नाम से जाना जाता है। 16 अगस्त, 1886 को, रामकृष्ण ने देवी माँ का नाम लेते हुए अपने भौतिक शरीर को त्याग कर अनंत काल में विलीन हो गये ।

sri ramakrishna cause of death,
sri ramakrishna cause of death,

रामकृष्ण परमहंस की अमृतवाणी एवं अनमोल वचन - ramakrishna paramahamsa Quotes

रामकृष्ण परमहंस भारत के एक महान आध्यात्मिक गुरु थे, जिन्होंने अपने जीवन के दौरान अनेक महान उपदेशों का प्रदर्शन किया। यहाँ उनकी कुछ मशहूर उक्तियां हैं:

“यदि तुम अद्वैत के बारे में जानते हो तो तुम सभी कुछ हो, अन्यथा तुम कुछ भी नहीं हो।”

“कोई भी पथ जो तुम्हें सत्य की ओर ले जाए, उस पर जाओ।”

“धर्म क्या है? धर्म उन सब कार्यों का नाम है, जो तुम्हें तुम्हारी निजी आत्मा से जोड़ते हैं।”

“यदि तुम भगवान को देखना चाहते हो, तो तुम अपनी नज़रों में सभी में भगवान को देखो।”

“वह ईश्वर ही हमें हमारी चेतना देता है, हमारी उद्धार करता है।”

“जब तुम सच्ची प्रेम के साथ कुछ करते हो, तो तुम्हारी कार्यशीलता में एक अलौकिक शक्ति होती है।”

“धर्म तो एक ही है, उसके अनेक नाम हैं।”

“सच्चा ज्ञान और सच्चा प्रेम एक ही मन्दिर की दो अलग-अलग द्वार हैं।”

“जब तुम एक दूसरे को सेवा करते हो, तो तुम स्वयं को भी सेवा क

“यदि तुम भगवान को खोज रहे हो, तो उसे अपने हृदय में ढूँढो। वहाँ उसे तुम ढूँढ पाओगे।”

“धर्म की सीख देने के लिए ज्ञान का प्रचार करो और लोगों की मदद करो। जब तुम अपने स्वयं के विकास के लिए एक समय निकालोगे, तो धर्म का पालन आसान हो जाएगा।”

“जीवन में खुशी पाने का एक सटीक तरीका यह है कि तुम अपने कर्तव्यों का निर्वाह करो और अपने कार्यों का अनुकरण करो।”

“अपने बदलाव को दुनिया में देखने के लिए, तुम्हें खुद परिवर्तन करना पड़ेगा।”

“धर्म के लिए लड़ाई नहीं करनी चाहिए। धर्म एक उत्सव होना चाहिए, जो हमें आनंद और खुशी देता है।”

” जब तुम एक दूसरे को सेवा करते हो, तो तुम स्वयं को भी सेवा कर रहे हो। क्योंकि जब तुम सेवा दूसरे की सेवा करते हो, तो तुम अपने आप को भी समर्पित करते हो। तुम अपनी आत्मा की सेवा करते हो, जो सभी में समान होती है।”

रामकृष्ण परमहंस द्वारा दी गई महत्वपूर्ण शिक्षाएं:

रामकृष्ण परमहंस द्वारा दी जाने वाली शिक्षाएं हमेशा से लोगों के जीवन में एक निरंतर स्रोत रही हैं। उन्होंने अपने जीवन के दौरान कुछ मूल तत्वों को उजागर किया जो हमारे जीवन को समृद्ध बनाने में सहायक हो सकते हैं।

 

इसलिए, यहां कुछ रामकृष्ण परमहंस द्वारा दी गई महत्वपूर्ण शिक्षाएं हैं:

धर्म का मूल्य: रामकृष्ण परमहंस ने धर्म का मूल्य बताया था जो हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने बताया कि धर्म हमें जीवन के सभी क्षेत्रों में सहायता करता है और हमें सही दिशा में ले जाता है।

भगवान के साथ अनुभव: रामकृष्ण परमहंस ने स्पष्ट किया था कि भगवान से वास्तविक रूप से जुड़ने के लिए हमें उनसे मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि भगवान से संवाद करने के लिए हमें अपने दिल को खोलना चाहिए।

निस्वार्थ सेवा: रामकृष्ण परमहंस ने सेवा का महत्व बताया था जो निस्वार्थ होना चाहिए।

संतोष: रामकृष्ण परमहंस ने संतोष का महत्व बताया था। उन्होंने बताया कि संतोष हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण तत्व है जो हमें सुख और समृद्धि प्रदान करता है।

प्रेम: रामकृष्ण परमहंस ने प्रेम का महत्व बताया था। उन्होंने बताया कि प्रेम हमें अन्य लोगों के साथ एक संबंध बनाने में मदद करता है।

ज्ञान: रामकृष्ण परमहंस ने ज्ञान का महत्व बताया था। उन्होंने बताया कि ज्ञान हमें सही और गलत के बीच अंतर करने में मदद करता है।

वैराग्य: रामकृष्ण परमहंस ने वैराग्य का महत्व बताया था। उन्होंने बताया कि वैराग्य हमें जीवन के समस्त अवसरों में संतुलित रखने में मदद करता है।

समझदारी: रामकृष्ण परमहंस ने समझदारी का महत्व बताया था। उन्होंने बताया कि समझदारी हमें सही और गलत के बीच अंतर करने में मदद करती है। 

Disclaimer – Please Note: अगर आपके पास “Ramkrishna Paramhans Biography in Hindi – रामकृष्ण परमहंस का जीवन परिचय” मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे। अगर आपको हमारी “Ramkrishna Paramhans Biography in Hindi – रामकृष्ण परमहंस का जीवन परिचय ” अच्छी लगे तो जरुर हमें Facebook पे Like और Share कीजिये।

 

केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Articles, Books /Notes /PDF /and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- dailyfestivalpost@gmail.com

Indian Festival

Indian Festival Image Free - Download the BEST Free Download the perfect Indian festival pictures. Find over 100+ of the best free Indian festival images.

svg

What do you think?

Show comments / Leave a comment

Leave a reply

svg
Quick Navigation
  • 01

    Ramkrishna Paramhans Biography in Hindi – रामकृष्ण परमहंस का जीवन परिचय