Cart updating

ShopsvgYour cart is currently is empty. You could visit our shop and start shopping.

Loading

Rajinikanth Biography in Hindi – रजनीकान्त

Rajinikanth Biography in Hindi : दोस्तों ! रजनीकांत एक भारतीय अभिनेता है जो मुख्य रूप से तमिल सिनेमा के लिए जाने जाते हैं। रजनीकांत एक्टिंग के साथ एक फिल्म प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर भी है। फिल्मों में आने से पहले रजनीकांत एक बस कंडक्टर की नौकरी करते थे। वह अपनी स्टाइलिश एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। फिल्मो में डायलॉग बोलने का उनका अपना एक अलग ही अंदाज़ है। देश ही नही बल्कि विदेशो में भी लोग उनकी आवाज़ और उनके स्टाइल के दीवाने है। इतना ही नहीं, रजनीकांत की लोकप्रियता इतनी है कि दक्षिण भारत में लोग उन्हें भगवान की तरह पुजते हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्में दी है।

वर्ष 2016 में रजनीकांत को भारत सरकार द्वारा ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया गया था। इससे पहले वर्ष 2000 में भारत सरकार द्वारा उन्हें ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष  2014 में आयोजित 45 वे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में उन्हें इंडियन फ़िल्म पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर का सम्मान दिया गया था। वर्ष 2010 में फोर्ब्स इंडिया (Forbs India)

 
rajinikanth
rajinikanth

रजनीकांत का जीवन परिचय : Rajinikanth Biography in Hindi

वास्तविक नाम (Real Name)शिवाजी राव गायकवाड़
उपनाम (Nickname)रजनीकांत (Rajinikanth), थलाइवा 
जन्म (Birth)12 दिसंबर 1950
उम्र (Age)73 वर्ष (2023 के अनुसार)
जन्म स्थान (Birth Place)बंगलुरु, मैसूर राज्य (वर्तमान में कर्नाटक), भारत
पिता (Father)रामोजी राव गायकवाड़ (पुलिस कांस्टेबल)
माता (Mother)रमाबाई (गृहणी)
गृहनगर (Hometown)बंगलुरु, कर्नाटक (भारत)
वर्तमान पता (Current City)पीओस गार्डन बंगला, चेन्नई, तमिलनाडु, (भारत)
स्कुलिंग (Schooling)गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल, गवीपुरम, बेंगलुरु
विश्वविद्यालय (University)एमजीआर फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ तमिलनाडु
शिक्षा (Education)अभिनय में कोर्स
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
राशि (Zodiac)धनुराशि
पेशा (Profession)अभिनेता, निर्माता, पटकथा लेखक, समाजसेवी
सक्रिय वर्ष (Active Year)वर्ष 1975 से वर्तमान
डेब्यु फिल्म (Debut Film) तमिल फिल्म – अपूर्व रागगंगल (1975)

 

कन्नड़ फिल्म – कथा संगमा (1976)

बॉलीवुड फिल्म – अंधा कानून (1983)

तेलुगू फिल्म – अन्थुलीनी कथा (1976)

राजनीतिक दल (Political party)
  • रिपब्लिकन (1998-2016)
  • डेमोक्रेटिक (2016-वर्तमान)
पत्नी (Wife) लता (निर्माता, संगीतकार)
प्रसिद्धि (Famous for)भारतीय अभिनेता के रूप में
वेबसाइट (Website)___

आरंभिक जीवन : Rajinikanth Family

rajinikanth hindi movie,
rajinikanth hindi movie,

 रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को एक मराठी परिवार में हुआ था। उनकी माता का नाम रमाबाई और पिता का नाम रामोजी राव था, उनके पिता बैंगलोर के पुलिस कांस्टेबल और माता गृहिणी थी। मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी के नाम पर ही उनका नाम शिवाजी राव रखा गया था। रजनीकांत के पूर्वज वर्तमान पुणे के जेजुरी के पास के गाँव मावड़ी कड़े पत्थर से थे। चार भाई-बहनो में रजनी सबसे छोटे है।

        बहन अस्वथ बालूभाई और दो बड़े भाई सत्यनारायण राव और नागेश्वर राव के साथ चार बहन भाईयों में वो सबसे छोटे है | रजनी ने ‘ गाविपुरम गवर्नमेंट कन्नड़ मॉडर्न प्राइमरी स्कूल ‘ नाम के स्कूल से अपनी प्राइमरी एजुकेशन पूरी की और कहते है rajinikanth उस समय बड़े पढ़ाकू किस्म के बच्चे थे | अपने स्कूलिंग के दौरान भी उन्होंने नाटकों में भाग लेना जारी रखा जिसकी वजह से उनके थिएटर का शौक बढ़ता चला गया और जिसे बाद में जाके एक मुकाम भी मिला |

        अपनी एजुकेशन के बाद के दिन जन्हा से आदमी अपने करियर के बारे में सोचना शुरू करता है वंहा उन दिनों रजनीकांत के दिन बड़े मुश्किल रहे है उन्होंने में बंगलौर और मद्रास शहर में कई तरह के काम किये जिसमें से कुली का काम और कारपेंटर का काम भी था लेकिन रजनी को नहीं पता था इन्ही दिनों उनकी किस्मत बदलने वाली है असल में हुआ यूँ कि “ बंगलोर ट्रांसपोर्ट सर्विस “ में भर्ती निकली और जिसमे rajinikanth सेलेक्ट हो गये लेकिन फिर भी चूँकि यह केवल मनी प्रॉब्लम दूर करने के लिए था जो कुछ हद तक हो भी गया था|

        लेकिन उसके बाद भी rajinikanth को जो करना था वो उस से कंही अलग था जिसकी वजह से होने वाले स्टेज शोज में भी रजनी भाग लेते रहते थे और वन्ही उनकी किस्मत भी उन्हें लेके जा रही थी। एक कंडक्टर के तौर पर भी उनका अंदाज़ किसी स्टार से कम नहीं था| वो अपनी अलग तरह से टिकट काटने और सीटी मारने की शैली को लेकर यात्रियों और दुसरे बस कंडक्टरों के बीच विख्यात थे| कई मंचों पर नाटक करने के कारण फिल्मों और एक्टिंग के लिए शौक तो हमेशा से ही था और वही शौक धीरे धीरे जुनून में तब्दील हो गया|

        

        रजनीकांत ने लता रंग्चारी से शादी की जो कॉलेज पत्रिका के लिए उनका इंटरव्यू लेने आयी थी और उनको देखते ही उन्होंने लता को प्रपोज कर दिया था | 26 फरवरी 1981 को आन्ध्र प्रदेश के तिरुपति में उनकी शादी सम्पन्न हुयी | रजनीकांत के दो बेटिया ऐश्वर्या रजनीकांत और सौंदर्या रजनीकांत है | ऐश्वर्या रजनीकांत ने 2004 में साउथ एक्टर धनुष के साथ शादी की और उनके दो बेटे भी है | उनकी छोटी बेटी सौंदर्या तमिल फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है जो निर्देशक ,निर्माता और ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर भी है | उसने 2010 में बिज़नसमेन आश्विन रामकुमार से शादी की और उनके एक बेटा वेद कृष्ण है |

ये भी पढ़िए – Biography of Vinayak Damodar Savarkar in Hindi

फिल्मी करीयर : Rajinikanth latest movie

रजनीकांत का फिल्मी सफ़र भी किसी फिल्म से कम नहीं| उन्होंने परदे पर पहले नकारात्मक चरित्र और विलेन के किरदार से शुरुआत की, फिर साइड रोल किये और आखिरकार एक हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाई| एक समय ऐसा भी था जब एक बेहतरीन अभिनेता होने के बावजूद उन्हें कई वर्षों तक नज़रंदाज़ किया जाता रहा पर उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी| ये बात रजनीकांत के आत्मविश्वास को और विपरीत परिस्तिथियों में भी हार न मानने वाले जज्बे का परिचय देती है| रजनीकांत ने यह साबित कर दिया की उम्र केवल एक संख्या है और अगर व्यक्ति में कुछ करने की ठान ले तो उम्र कोई मायने नहीं रखती|

        चुटुकलों की दुनिया में रजनीकांत को ऐसे व्यक्ति के रूप में जाना जाता है जिसके लिए नामुनकिन कुछ भी नहीं और रजनीकांत लगातार इस बात को सच साबित करते रहते है| आज वे 65 वर्ष की उम्र में रोबोट-2 फिल्म पर काम कर रहे है, उनका यही अंदाज लोगों के दिलों पर राज करता है|

        रजनीकांत ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात 1975 में बनी तमिल फिल्म “अपूर्व रागंगल ” से की थी | इस फिल्म में निर्देशक बालचन्दर में उनको श्रीविद्या के पति का छोटा सा रोल दिया था और कमल हसन इस फिल्म में मुख्य अभिनेता थे  | इस फिल्म की काफी सराहना हुयी थी जिसे तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था | रजनीकांत ने अपने फिल्म करियर की शुरुवात में कई फिल्मे कमल हसन के साथ की जिसमे से सभी फिल्मो में कमल हसन मुख्य अभिनेता के तौर पर और रजनीकांत ने नेगेटिव रोल निभाया था |

        1978 में रजनीकांत तमिल ,तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में 20 फिल्मे की थी | बैरवी वो फिल्म थी जिसमे निर्देशक भास्कर ने उनको सुपरस्टार का दर्जा दिया था | 1980 में तक साउथ इंडियन सिनेमा में रजनीकांत एक पोपुलर एक्टर बन गये थे | इसी दौरान रजनीकांत ने एक बार तो एक्टिंग छोड़ने के फैसला ले लिया था लेकिन बाद में उन्हें राजी कर लिया गया था | उन्होंने तमिल फिल्म “बिल्ला” के साथ दमदार शुरुवात की इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल निभाया था और ये फिल्म काफ़ी सफल रही |इसके बाद रजनीकांत ने कई फिल्मो में डबल रोल किया  | इसके अलावा 1982 में  रजनीकांत ने कई फिल्मो में तीन रोल एक साथ दे दिया |

rajinikanth daughter,
rajinikanth daughter,

शारिरिक संरचना | Physical Appearance

ऊंचाई (Height)

सेंटीमीटर में – 173 सेंटीमीटर (लगभग)

मीटर में – 1.73 मीटर

फीट इंच – 5′ 8″

वजन (weight)किलोग्राम में – 73 किलो
आंख का रंग (eye color)गहरे भूरे रंग का
बालों का रंग (hair color)धुमैला (अर्ध – गंजा)
Rajinikanth biography,
Rajinikanth biography,

रजनीकांत के अनमोल वचन - Rajinikanth Hindi Quotes

कड़ी मेहनत के बिना आपको कुछ भी नहीं मिल सकता। बिना परिश्रम किए कुछ पाना उचित नहीं होता।रजनीकांत

एक लालची आदमी और गुस्सैल औरत कभी भी सुख-पूर्वक नहीं रह सकते।रजनीकांत

ईश्वर आपको उतने ही शक्तिशाली लगते हैं, जितना की आप उनमें भरोसा करते है।रजनीकांत

जब इच्छाये समाप्त हो जाते हैं तब शांति की शुरुआत होती हैरजनीकांत

आपको कड़ी मेहनत के बिना कुछ भी नहीं मिलेगा। बिना मेहनत के आपको जो मिलेगा वह कभी भी फलित नहीं होगा।रजनीकांत

रजनीकांत कि पसंदीदा चीजें | Rajinikanth favorite things

पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor)अमिताभ बच्चन, कमल हासन और सिलवेस्टर स्टैलोन
पसंदीदा अभिनेत्री (Favorite Actress)रेखा, हेमा मालिनी
पसंदीदा फिल्म (Favorite Movie)वीर केसरी (कन्नड़)
पसंदीदा गायक (Favorite Singer)इलयाराजा
पसंदीदा खेल (Favorite Game)क्रिकेट
पसंदीदा राजनेता (Favorite Politician)ली कुआन यू (Lee Kuan Yew) (सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री)
पसंदीदा किताब (Favorite Book)Ponniyin Selvan by Kalki, Amma Vanthal by T. Janakiraman
पसंदीदा रंग (Favorite Color)काला
पसंदीदा खाना (Favorite Food)मसाला डोसा
पसंदीदा जगह (Favorite Place)The Himalayas
शौक (Hobbies)यात्रा करना, किताबें पढ़ना, बागवानी करना

 

Rajinikanth daughter,
Rajinikanth daughter,

पुरस्कार :

  • वर्ष 2016 में भारत सरकार द्वारा ‘पद्म विभूषण’ देकर सम्मानित किया है।
  • वर्ष 2013 में NDTV द्वारा उन्हें “25 ग्लोबल लिविंग लीजेंड” की सूची में शामिल किया गया था।
  • वर्ष 2011 में NDTV द्वारा उन्हें ‘एंटरटेनर ऑफ़ द डिकेड’ अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
  • वर्ष 2010 में फ़ोर्ब्स इंडिया द्वारा रजनीकांत को भारत का सबसे प्रभावशाली और प्रसिद्ध व्यक्ति बताया गया था।
  • वर्ष 2007 में NDTV द्वारा उन्हें ‘इंटरटेनर ऑफ़ द इयर’ घोषित किया था।
  • वर्ष 2000 में भारत सरकार द्वारा उन्हें ‘पद्म भुषण’ से सम्मानित किया गया था।
  • वर्ष 1995 में साउथ इंडियन फ़िल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन ने उन्हें कलैछैलवं अवार्ड सम्मानित किया।
  • वर्ष 1989 में उन्हें तमिलनाडु सरकार द्वारा एम.जी.आर अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
  • वर्ष 1984 में उन्हें फ़िल्म ‘नल्लवमुकु नल्लवं’ के लिए बेस्ट तमिल एक्टर का पहला फ़िल्मफेयर अवार्ड मिला था।
  • वर्ष 1984 में रजनीकांत को तमिलनाडु सरकार द्वारा ‘कलाईममणि अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था।
  • रजनीकांत को अपनी बहुत सी फिल्मो के लिए बहुत से अवार्ड मिले है, उन्हें ज्यादातर अवार्ड तमिल फिल्मो के लिए ही मिले है।
  • वर्ष 2014 तक रजनीकांत को 6 तमिल नाडु स्टेट फ़िल्म अवार्ड मिल चुके थे।
  • सिनेमा एक्सप्रेस और फ़िल्मफैंस एसोसिएशन की तरफ से भी उन्हें कई पुरस्कार मिले है।
  • राइटिंग और प्रोड्यूसिंग में योगदान के लिए भी उन्हें बहुत से पुरस्कार मिल चुके है।
  • एशिया वीक द्वारा रजनीकांत को सबसे प्रभावशाली दक्षिण एशिया का व्यक्ति घोषित किया गया था।
Rajinikanth wikipedia,
Rajinikanth wikipedia,

फिल्मे : Rajinikanth upcoming movie

वर्षफ़िल्मचरित्रटिप्पणी
20182.0डॉ॰ वसीगरन और चिट्टी 
2016कबालीकबालीस्वरण 
2010रोबोटडॉ॰ वसीगरन और चिट्टी 
2002बाबा  
2000बुलन्दी  
2000आगाज़  
1997क्रांतिकारी  
1995आतंक ही आतंकमुन्ना 
1993इंसानियत के देवताअनवर 
1992चोर के घर चोरनी  
1992त्यागी  
1991दलपतिसूर्या 
1991फूल बने अंगारे  
1991हमकुमार 
1991खून का कर्ज़  
1991फरिश्ते  
1990किशन कन्हैया  
1989चालबाज़  
1989भ्रष्टाचारअब्दुल सत्तार 
1988तमाचा  
1987उत्तर दक्षिण  
1986असली नकली  
1986दोस्ती दुश्मनी  
1986भगवान दादाभगवान दादा 
1985वफ़ादार  
1985आज का दादा  
1985बेवफ़ाईरणवीर 
1985महागुरु  
1984गंगवा  
1984मेरी अदालत  
1984ज़ुल्म की ज़ंजीर  
1984इंसाफ कौन करेगापुलिस इंस्पेक्टर विक्रम सिंह 
1984आखिरी संग्रामभोलू पंडित 
1984जॉन जानी जनार्दन  
1983अंधा कानूनविजय कुमार सिंह 
1980राम रॉबर्ट रहीमराम 
1979जॉनी  
1978प्रिया  
1977गायत्री  
1976मूंदरू मुदिचू तमिल फ़िल्म

Disclaimer – Please Note: अगर आपके पास “Rajinikanth Biography in Hindi – रजनीकान्त ” मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे। अगर आपको हमारी “Rajinikanth Biography in Hindi – रजनीकान्त ” अच्छी लगे तो जरुर हमें Facebook पे Like और Share कीजिये।

 

केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- dailyfestivalpost@gmail.com

Indian Festival

Indian Festival Image Free - Download the BEST Free Download the perfect Indian festival pictures. Find over 100+ of the best free Indian festival images.

svg

What do you think?

Show comments / Leave a comment

Leave a reply

svg
Quick Navigation
  • 01

    Rajinikanth Biography in Hindi – रजनीकान्त