Cart updating

ShopsvgYour cart is currently is empty. You could visit our shop and start shopping.

Loading

Mary Kom Biography in Hindi | मैरी कॉम जीवनी

svgFebruary 27, 2024BiographyBlogMarchIndian Festival

Mary Kom Indian Boxer Biography in Hindi – (Movie Tokyo Olympics Match, Age, Net Worth, Religion, Caste, Family, Husband, Son) –

मैरी कॉम का जन्म मार्च 1983 को मणिपुर के चुराचांदपुर जिला में हुआ। उनके पिता एक गरीब किसान थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा लोकटक क्रिश्चियन मॉडल स्कूल में (कक्षा 6 तक) और सेंट जेविएर स्कूल में (कक्षा 8 तक) हुई इसके बाद उन्होंने कक्षा 9 और 10 की पढाई के लिए इम्फाल के आदिमजाति हाई स्कूल में दाखिला लिया लेकिन वह मैट्रिकुलेशन की परीक्षा पास नहीं कर सकीं।

Mary Kom किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है। महिला मुक्केबाजी की दुनिया में Mary Kom भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में धूम मचा चुकी हैं। उन्होंने अपनी लगन और कठिन परिश्रम से यह साबित कर दिया कि प्रतिभा का अमीरी और गरीबी से कोई संबंध नहीं होता और अगर आप के अन्दर कुछ करने का जज्बा है तो, सफलता हर हाल में आपके कदम चूमती है। पांच बार ‍विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी मैरी कॉम अकेली ऐसी महिला मुक्केबाज़ हैं जिन्होंने अपनी सभी 6 विश्व प्रतियोगिताओं में पदक जीता है। 2014 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत कर वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज़ बनीं।

Mary Kom,
Mary Kom,

मैरी कॉम का संछिप्त परिचय Short Detail of Many Kom

पूरा नाम

मांगते चुंगनेजंग मेरी कोम

उपनाम / अन्य
नाम

मैरी कॉम / मेरी कोम

जन्म तिथि
(Date of Birth)

1 मार्च
1983

जन्म स्थान (Place of Birth)

कन्गथेइ, मणिपुरी, भारत

गृहनगर (Hometown

मणिपुर के चुराचांदपुर जिला

मैरी कॉम कोच

गोपाल देवांग, एम् नरजीत सिंह, चार्ल्स अत्किनसन, रोंगमी
जोसिया

उम्र (Age)

38 आयु 2021 तक

व्यवसाय (Profession)

बॉक्सिंग

पिता का
नाम (Father’s Name)

मांगते अक्हम कोम

माता का
नाम (Mother’s Name)

मांगते तोंपा कोम

पति का नाम Husband’s Name)

करुँग ओंखोलर कोम

बच्चे (संतान)

प्रिंस चुंगथांगलेन कॉम, खुपनेवर कॉम, रेचुंगवार कोम

वजन (Weight)

55 किलोग्राम

कद (Height)

1.58 m

नेट वर्थ (Net Worth) कुल सम्पति

7 करोड़ रूपये

मेरी कॉम टोक्यो ओलिंपिक (Mary Kom Tokyo Olympic)

मेरी कॉम इस साल टोक्यो ओलिंपिक में बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधत्व कर रही है. शुरुआत के 2 राउंड में मेरी कॉम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी. इसके बाद वे अगले राउंड प्री – क्वार्टरफाइनल में पहुंची. यह मैच कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया के साथ था. इस मैच में मेरी कॉम 2-3 से हार गई. जिसके चलते वे इस खेल से बाहर हो गई है. इस मैच में तीसरा और अंतिम दौर मेरी कॉम ने 3-2 से जीता था, लेकिन पहले दौर में हार का अंतर 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन के लिए रिकवर करने के लिए बहुत अधिक था. इस तरह से मेरी कॉम का टोक्यो ओलिंपिक में सफर यहीं तक रहा और अब वे इससे बाहर हो गई है.

मेरी कॉम जन्म, आयु, जन्म स्थान, परिवार (Mary Kom family)

मेरी कोम का पुरा नाम मांगते चुंगनेजंग मेरी कोम है. मेरी कोम का जन्म 1 मार्च 1983 में कन्गथेइ, मणिपुरी, भारत में हुआ था. इनके पिता एक गरीब किसान थे. ये चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थी, कम उम्र से ही मेरी बहुत मेहनती रही है, अपने माता पिता की मदद करने के लिए वे भी उनके साथ काम करती थी. साथ ही वे अपने भाई बहनों की देखभाल करती थी.

मेरी कॉम शिक्षा (Mary Kom Education)

मेरी ने इन सब के बाद भी पढाई की और इसकी शुरुवात ‘लोकटक क्रिस्चियन मॉडल हाई स्कूल’ से की, जहाँ वे 6th तक पढ़ी. इसके बाद संत ज़ेवियर कैथोलिक स्कूल चली गई, जहाँ से इन्होने कक्षा आठवीं की परीक्षा पास की. आगे की पढाई 9th and 10th के लिए वे आदिमजाति हाई स्कूल चली गई, किन्तु वे परीक्षा में पास नहीं हो पाई. स्कूल की पढाई मेरी ने बीच में ही छोड़ दी और आगे उन्होंने NIOS की परीक्षा दी. इसके बाद इन्होंने अपना ग्रेजुएशन चुराचांदपुर कॉलेज, इम्फाल (मणिपुर की राजधानी) से किया.

Mary Kom Biography in Hindi,
Mary Kom Biography in Hindi,

मेरी कॉम का शुरुआती करियर (Mary Kom Early Career)

मेरी को बचपन से ही एथलीट बनने का शौक रहा, स्कूल के समय में वे फुटबॉल जैसे में हिस्सा लेती थी. लेकिन मजाक की बात यह है कि उन्होंने बॉक्सिंग में कभी भाग नहीं लिया था. सन 1998 में बॉक्सर ‘डिंगको सिंह’ ने एशियन गेम्स में गोल्ड मैडल जीता, वे मणिपुर के थे. उनकी इस जीत से उनकी पूरी मातृभूमि झूम उठी थी. यहाँ मेरी ने बॉक्सिंग करते हुए डिंगको को देखा, और इसे अपना करियर बनाने की ठान ली. इसके बाद उनके सामने पहली चुनौती थी, अपने घर वालों को इसके लिए राजी करना. छोटी जगह के साधारण से ये लोग, बॉक्सिंग को पुरुषों का खेल समझते थे, और उन्हें लगता था इस तरह के गेम में बहुत ताकत मेहनत लगती है, जो इस कम उम्र की लड़की के लिए ठीक नहीं है.

मेरी कॉम बॉक्सिंग ट्रेनिंग (Mary Kom Boxing Training)

मेरी ने मन में ठान लिया था कि वे अपने लक्ष्य तक जरुर पहुंचेंगी, चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी क्यों न करना पड़े. मेरी ने अपने माँ बाप को बिना बताये इसके लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी. एक बार इन्होने ‘खुमान लम्पक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स’ में लड़कियों को लड़कों से बॉक्सिंग करते देखा, जिसे देख वे स्तब्ध रे गई. यहाँ से उनके मन में उनके सपने को लेकर विचार और परिपक्व हो गए. वे अपने गाँव से इम्फाल गई और मणिपुर राज्य के बॉक्सिंग कोच एम् नरजीत सिंह से मिली और उन्हें ट्रेनिंग देने के लिए निवेदन किया. वे इस खेल के प्रति बहुत भावुक थी, साथ वे एक जल्दी सिखने वाली विद्यार्थी थी. ट्रेनिंग सेंटर से जब सब चले जाते थे, तब भी वे देर रात तक प्रैक्टिस करती रहती थी.

उपलब्धियों (स्वर्ण पदक, खेल रत्न, कांस्य पदक, एआईबीए, अर्जुन पुरस्कार)

वर्ष

पदक

भार

प्रतियोगिता

स्थान

2001

रजत

48

महिला विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता

स्क्रैंटन , पेंसिल्वेनिया , संयुक्त राज्य अमेरिका

2002

स्वर्ण

45

महिला विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता

अंताल्या , तुर्की

2002

स्वर्ण

45

विच कप

पेक्स , हंगरी

2003

स्वर्ण

46

एशियाई महिला चैंपियनशिप

हिसार, भारत

2004

स्वर्ण

41

महिला विश्व कप

टोंसबर्ग , नॉर्वे

2005

स्वर्ण

46

एशियाई महिला चैंपियनशिप

काऊशुंग , ताइवान

2005

स्वर्ण

46

महिला विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता

पोडॉल्स्क , रूस

2006

स्वर्ण

46

महिला विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता

नई दिल्ली , भारत

2006

स्वर्ण

46

वीनस महिला बॉक्स कप

वाइला , डेनमार्क

2008

स्वर्ण

46

महिला विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता

निंगबो , चीन

2008

रजत

46

गुवाहाटी , भारत

 

2009

स्वर्ण

46

एशियाई इंडोर खेलों

हनोई , वियतनाम

2010

स्वर्ण

48

महिला विश्व गैर–व्यावसायिक मुक्केबाजी प्रतियोगिता

ब्रिजटाउन , बारबाडोस

2010

स्वर्ण

46

एशियाई महिला चैंपियनशिप

अस्ताना , कजाखस्तान

2010

कांस्य

51

एशियाई खेल

गुआंगज़ौ , चीन

2011

स्वर्ण

48

एशियाई महिला कप

हाइको , चीन

2012

स्वर्ण

41

एशियाई महिला चैंपियनशिप

उलानबातार , मंगोलिया

2012

कांस्य

51

ग्रीष्मकालीन ओलंपिक

लंदन , यूनाइटेड किंगडम

2014

स्वर्ण

51

एशियाई खेल

इनचान , दक्षिण कोरिया

Mary Kom Biography,
Mary Kom Biography,

मैरी कॉम के राष्ट्रिय प्रतियोगिताओं में उपलब्धियां के बारे में

  • पहले राष्ट्रिय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता, 2001, में स्वर्ण
  • द ईस्ट ओपन बॉक्सिंग प्रतियोगिता, बंगाल, 2001
  • द्वितीय सीनियर विश्व महिला प्रतियोगिता, नई दिल्ली, 2001
  • 32वें राष्ट्रिय खेल, हैदराबाद
  • तृतीय सीनियर विश्व महिला प्रतियोगिता, आइजोल, 2003
  • चतुर्थ सीनियर विश्व महिला प्रतियोगिता, असम, 2004
  • पंचम सीनियर विश्व महिला प्रतियोगिता, केरल, 2004
  • छठी सीनियर विश्व महिला प्रतियोगिता, जमशेदपुर, 2005
  • दसवीं सीनियर विश्व महिला प्रतियोगिता, जमशेदपुर, 2009: क्वार्टरफाइनल में हार गयीं

मैरी कॉम के पुरस्कार और सम्मान के बारे में

  • पद्म भूषण (खेल), 2013
  • अर्जुन पुरस्कार (बॉक्सिंग), 2003
  • पद्म श्री (खेल), 2010
  • राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए मनोनित किया गया, 2007
  • लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स – पीपल ऑफ़  इयर, 2007
  • सीएनएनआईबीएन – रिलायंस इंडस्ट्रीज रियल हीरोज अवार्ड्, 2008
  • पेप्सीएमटीवी यूथ आइकॉन 2008
  • ऑल इंडिया बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीएद्वारा ‘मैग्निफिसेंट मैरी’ का संबोधन, 2008
  • राजीव गाँधी खेल रत्न, 2009
  • इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा ‘महिला बॉक्सिंग की एम्बेसडर’ घोषित, 2009
  • सहारा स्पोर्ट्स अवार्डस्पोर्ट्सविमेन ऑफ़  इयर, 2010
mary kom biography,
mary kom biography,

मैरी कॉम के जीवन पर बनी फिल्म के बारे में

Mary Kom के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मेरी कोम’ को ओमंग कुमार ने बनाया था, जिसे 5 सितम्बर 2014 में रिलीज़ किया गया था. फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रियंका चोपड़ा थी, जिसमें उनकी अदाकारी देखने लायक थी

बॉक्सिंग की दुनिया में अपनी उपलब्धियों और सफलताओं के कारण मैरी कॉम आज हर भारतीय महिला के लिए प्रेरणास्रोत (रोल मॉडल) हैं। उनके जीवन पर एक फिल्म भी बनी जिसका प्रदर्शन 2014 मे हुआ। ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनकी भूमिका प्रसिद्द नायिका प्रियंका चोपड़ा ने निभाई। लोगों ने इस फिल्म को पसंद किया और मैरी की तरह ये फिल्म भी बहुत सराही गयी।

मैरी कॉम के निजी जीवन के बारे में

Mary Kom का विवाह के. ओन्लेर कॉम से 2005 में हुआ। उनकी ओन्लेर से मुलाकात सन 2001 में दिल्ली में हुई जब वो राष्ट्रिय खेलों में भाग लेने पंजाब जा रही थीं। कॉम दंपत्ति के 3 बच्चे हैं।

मैरी जानवरों के अधिकारों और रक्षा के मुद्दों से भी जुड़ी हैं। उन्होंने सर्कसों में हाथियों के प्रयोग पर रोक लगाने की मांग की है। उनके अनुसार सर्कसों में जानवरों से क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया जाता है जिसे रोका जाना चाहिए। वो जानवरों की रक्षा से जुड़ी संस्था PETA से जुड़ी हैं और उनकी मुहीम ‘कम्पैसनेट सिटीजन’ का जोरदार समर्थन किया है। इसके तहत उन्होंने सारे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों को विद्यालयों के पाठ्यक्रम में इस तरह के पाठ रखने की गुजारिश की है।

mary kom information,
mary kom information,

Source – indianyojna & deepawali

मैरी कॉम से संबंधित कुछ फेमस कोट्स

“हार मत मानो। अंत तक लड़ो। हमेशा विश्वास रखो कि तुम सफल होगे, भले ही पूरी दुनिया अन्यथा कहे।”

“मुक्केबाजी की दुनिया में एक महिला बनकर मैं बहुत खुश हूं। महिलाओं को स्वस्थ और अनुशासित जीवनशैली बनाए रखने के लिए खेलों को अपनाना चाहिए।”

“उम्र कोई बाधा नहीं है। यह एक सीमा है जिसे आप अपने दिमाग पर डालते हैं।”

“कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और समर्पण सफलता की कुंजी हैं।”

“मेरी सफलता का राज उस खेल के प्रति मेरी कड़ी मेहनत और जुनून है जो मुझे पसंद है।”

“एक माँ होना मुझे एक पेशेवर एथलीट बनने से नहीं रोकता है। यह मुझे एक मजबूत उद्देश्य और अधिक दृढ़ संकल्प देता है।”

Disclaimer – Please Note: अगर आपके पास “Mary Kom Biography in Hindi | मैरी कॉम जीवनी ” मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे। अगर आपको हमारी “Mary Kom Biography in Hindi | मैरी कॉम जीवनी ” अच्छी लगे तो जरुर हमें Facebook पे Like और Share कीजिये।

 

केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- dailyfestivalpost@gmail.com

Indian Festival

Indian Festival Image Free - Download the BEST Free Download the perfect Indian festival pictures. Find over 100+ of the best free Indian festival images.

svg

What do you think?

Show comments / Leave a comment

Leave a reply

svg
Quick Navigation
  • 01

    Mary Kom Biography in Hindi | मैरी कॉम जीवनी