Cart updating

ShopsvgYour cart is currently is empty. You could visit our shop and start shopping.

Loading

माँ शायरी | Maa Shayari Hindi | Mother Day Shayari

Maa Shayari Hindi: आज हम आपको मां शायरी (Maa Shayari Hindi) के बारे में विस्तार से बताया है। (माँ पर कुछ लाइन्स) और हम इस आर्टिकल में माँ पर शायरी, माँ के लिए कुछ शब्द, (Maa Shayari Hindi | Mother Day Shayariमाँ के लिए शायरी इन हिंदी, Maa Shayari इन सभी के बारे आपके लिए लाये है आप अपनी माँ के लिए अपने स्टेटस पर लगाए और अपने मित्रो को भी शेयर करे facebook या instagram पर

Maa Shayari Hindi

मेरी आपसे एक बिनती है अगर इस लेख में से किसी भी शायरी को उठा कर अपनी माँ को जरूर सुनाना और उनको एक बार अपनी गले से जरूर लगाना। में आपसे दावा करता हूँ उनको इतनी ख़ुशी होगी जितनी आपके पैदा होने पर उन्हें हुई होगी और अपनी माँ को गिफ्ट देना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके उनके लिए कुछ तोहफा दे सकते है। तो बिना वक्त को और गवाए सीधे भड़ते है Best Maa Shayari की और।

Maa Shayari Hindi
Maa Shayari Hindi

 पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन, इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।

 मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है, माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है। 

ये भी पढ़िए – Mat Kar Maya Ko Ahankar Song Lyrics

 मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है, अपने हाथो को चूल्हे में जलाना याद आता है। वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है, मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है। 

 चलती फिरती आंखों से अजां देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।

 कल माँ की गोद में, आज मौत की आग़ोश में, हम को दुनिया में ये दो वक़्त बड़े सुहाने से मिले।

 गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी। 

 माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ, उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे, एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ।

Maa Shayari Hindi

 मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा, झुक कर करू तेरा सजदा, तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए, ना कर कभी मुझे माँसे जुदा!

आँसू निकले परदेस में भीगा माँ का प्यार, दुख ने दुख से बात की बिन चिट्ठी बिन तार।

 लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती, बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती। 

रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये, चोट लगती है हमें और तड़पती है माँ, हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें, जब मुसीबत आती है तो याद आती है माँ।

माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा!तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!

कभी चाउमीन, कभी मैगी, कभी पीजा खाया लेकिन,जब मां के हाथ की रोटी खायी तब ही पेट भर पाया।

“घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई..”

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।

हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं।

मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है,लेकिन मुझे इतना यकीन हे की,वो भी मेरी माँ की तरह होगा!

Maa Shayari Hindi

“माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती,माँ की बात कभी टाली नहीं जाती,अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर,और बच्चों से एक माँ पाली नहीं जाती..”

भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।

मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती हैमाँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है..”

“किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई ,मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई..”

“खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी…जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..”

हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूं,जब हस्ती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं!

माँग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले,फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।

एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती,एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी

माँग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले,फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।

Indian Festival

Indian Festival Image Free - Download the BEST Free Download the perfect Indian festival pictures. Find over 100+ of the best free Indian festival images.

svg

What do you think?

Show comments / Leave a comment

Leave a reply

svg
Quick Navigation
  • 01

    माँ शायरी | Maa Shayari Hindi | Mother Day Shayari