Cart updating

ShopsvgYour cart is currently is empty. You could visit our shop and start shopping.

Loading

Guru Gobind Singh Birth Anniversary- 22 Dec

svgDecember 19, 2023DecemberBlogIndian Festival

The birth anniversary of the 10th guru of the Sikhs, Guru Gobind Singh Ji is celebrated today, Thursday, 22 December 2022. Guru Gobind Singh Ji was born in Patna on 22 December 1666 and is one of the great religious leaders who stood against oppression and social discrimination.

Guru Gobind Singh Jayanti:

गुरु गोबिन्द सिंह सिखों के दसवें गुरु थे. उनके पिता गुरू तेग बहादुर की मृत्यु के उपरान्त 11 नवम्बर सन 1675 को वे गुरू बने. वह एक महान योद्धा, कवि, भक्त एवं आध्यात्मिक नेता थे. सन 1699 में बैसाखी के दिन उन्होने खालसा पन्थ की स्थापना की जो सिखों के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. गुरू गोबिन्द सिंह ने सिखों की पवित्र ग्रन्थ गुरु ग्रंथ साहिब को पूरा किया तथा उन्हें गुरु रूप में सुशोभित किया. बिचित्र नाटक को उनकी आत्मकथा माना जाता है. यही उनके जीवन के विषय में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है. यह दसम ग्रन्थ का एक भाग है. दसम ग्रन्थ, गुरू गोबिन्द सिंह की कृतियों के संकलन का नाम है.

गुरु गोविंद सिंह जहां विश्व की बलिदानी परम्परा में अद्वितीय थे, वहीं वे स्वयं एक महान लेखक, मौलिक चिंतक तथा संस्कृत सहित कई भाषाओं के ज्ञाता भी थे. उन्होंने स्वयं कई ग्रंथों की रचना की. वे विद्वानों के संरक्षक थे. उनके दरबार में ५२ कवियों तथा लेखकों की उपस्थिति रहती थी, इसीलिए उन्हें ‘संत सिपाही’ भी कहा जाता था. वे भक्ति तथा शक्ति के अद्वितीय संगम थे. आज उनकी जयंती के मौके पर हम आपके साथ उनके अनमोल विचार साझा करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं उनके अनमोल विचार-

– अपनी जीविका ईमानदारी पूर्वक काम करते हुए चलाएं.
– अपनी कमाई का दसवां हिस्सा दान करें.
– अपनी जीविका ईमानदारी पूर्वक काम करते हुए चलाएं.
– काम में खूब मेहनत करें और काम को लेकर किसी तरह की आलस्यपन छोड़ दें.
– अपनी जवानी, जाति और कुल धर्म को लेकर घमंडी न बने.
– दुश्मन का सामना करने से पहले साम, दाम, दंड और भेद का सहारा लें, और अंत में जरूरत पड़े तो युद्ध करें.
– कभी भी किसी की चुगली-निंदा न करें और किसी से ईर्ष्या भी न करें.
– हर दिन जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद जरूर करें.
– अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए नियमित व्यायाम और घुड़सवारी की अभ्यास जरूर करें.
– गुरु गोविंद सिंह का कहना है- किसी भी तरह के नशे और तंबाकू का सेवन भूल से भी न अपनाएं.

Download Images

Guru Gobind Singh Jayanti
Guru Gobind Singh

Loading

Indian Festival

Indian Festival Image Free - Download the BEST Free Download the perfect Indian festival pictures. Find over 100+ of the best free Indian festival images.

svg

What do you think?

Show comments / Leave a comment

Leave a reply

svg
Quick Navigation
  • 01

    Guru Gobind Singh Birth Anniversary- 22 Dec