Cart updating

ShopsvgYour cart is currently is empty. You could visit our shop and start shopping.

Loading

Dhirubhai Ambani Birth Anniversary 28th December

धीरूभाई अंबानी का जीवन परिचय ( Dhirubhai Ambani Biography in hindi) अगर आपको परीकथाओं पर विश्वास नहीं है तो आप इस कहानी को जरूर पढ़िए. यह किसी परीकथा से कम नहीं है. एक आदमी जो हाईस्कूल की शिक्षा भी पूरी नहीं कर पाया. वह इतने गरीब परिवार से था ​कि खर्चा चलाने के लिए उसे अपनी किशोरावस्था से ही नाश्ते की रेहड़ी लगाने से लेकर पेट्रोल पंप पर तेल भरने तक का काम करना पड़ा. ऐसे लड़के ने जब एक वृद्ध के तौर पर दुनिया को अलविदा कहा, तो उसकी सम्पति का मूल्य 62 हजार करोड़ रूपये से भी ज्यादा था. अगर आप अब भी इस शख्सशियत को नहीं पहचान पाएं, तो हम बात कर रहे हैं, धीरूभाई अंबानी की. एक ऐसा सफल चेहरा जिसने हरेक गरीब को उम्मीद दी, कि सफल होने के लिए पैसा नहीं नियत चाहिए. सफलता उन्हीं को मिलती है जो उसके लिए जोखिम उठाते हैं. धीरूभाई ने बार — बार साबित किया कि जोखिम लेना व्यवसाय का नहीं आगे बढ़ने का मंत्र है.

Dhirubhai Ambani का जीवन परिचय

नामधीरजलाल हीरालाल अंबानी
जन्म28 दिसंबर 1932
जन्म स्थानचोरवाड़, गुजरात
मृत्यृ तिथि6 जुलाई 2002
मृत्यृ स्थानमुंबई
मृत्यृ का कारणमस्तिष्क आघात
उम्र69 साल
राष्ट्रीयताभारतीय
स्कूलबहादुर कांजी हाई स्कूल, जूनागढ़, गुजरात
कॉलेजपता नहीं
शैक्षिक योग्यतामैट्रिक पास
व्यवसायभारतीय व्यवसाय
पुरस्कारवर्ष 1998 में, उन्हें व्हार्टन स्कूल, पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय ने “डीन के पदक” से सम्मानित किया।वर्ष 2000 में, उन्हें फिक्की (FICCI) द्वारा “Man of 20th Century” का नाम दिया गया।वर्ष 2016 में, उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया।
पिता का नामहरिचंद गोर्धनभाई अंबानी
माता का  नामजमनाबेन
भाई का नामरमणिकलाल अंबानी, नटवरलाल
बहनत्रिलोचना बेन
वैवाहिक स्थितिविवाहित
विवाह तिथिसाल 1955
पत्नी का नामकोकिला बेन अंबानी
बच्चेबेटा मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी
बेटीनीना, दीप्ती
संपत्ति18 हजार करोड़

शुरूआती जीवन (Dhirubhai Ambani early life) –

28 दिसम्बर, 1932 को गुजरात के जूनागढ़ के छोटे से गांव चोरवाड़ में धीरजलाल हीरालाल अंबानी का जन्म हुआ. पिता गोर्धनभाई अंबानी एक शिक्षक थे. माता जमनाबेन एक सामान्य गृहिणी थी. धीरूभाई के चार भाई—बहन और थे. इतने बड़े परिवार का लालन—पालन करना अध्यापक गोर्धनभाई के लिए सरल काम न था. एक समय ऐसा आया कि आर्थिक परेशानियों केी वजह से धीरू भाई को पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी और उनकी स्कूली शिक्षा भी अधूरी रह गई. पिता की मदद करने के लिए धीरूभाई ने छोटे—मोटे काम करने शुरू कर दिए.

व्यवसायिक सफर की शुरूआत (Dhirubhai Ambani early career) –

यह उदाहरण कि हरेक सफलता के पीछे ढेरों असफलताएं छुपी हुई होती है, धीरूभाई अंबानी पर एकदम सटीक खरी उतरती हैं. पढ़ाई छोड़ने के बाद पहले पहल धीरूभाई ने फल और नाश्ता बेचने का काम शुरू किया, लेकिन कुछ खास फायदा नहीं हुआ. उन्होंने दिमाग लगाया और गांव के नजदीक स्थित धार्मिक पर्यटन स्थल गिरनार में पकोड़े बेचने का काम शुरू कर दिया. यह काम पूरी तरह आने वाले पर्यटकों पर निर्भर था, जो साल के कुछ समय तो अच्छा चलता था बाकि समय इसमें कोई खास लाभ नहीं था. धीरूभाई ने इस काम को भी कुछ समय बाद बंद कर दिया. बिजनेस में मिली पहली दो असफलताओं के बाद उनके पिता ने उन्हें नौकरी करने की सलाह दी.

नौकरी के दौरान भी बिजनेस –

धीरूभाई के बड़े भाई रमणीक भाई उन दिनों यमन में नौकरी किया करते थे. उनकी मदद से धीरूभाई को भी यमन जाने का मौका मिला. वहां उन्होंने शेल कंपनी के पेट्रोल पंप पर नौकरी की शुरूआत की और महज दो साल में ही अपनी योग्यता की वजह से प्रबंधक के पद तक पहुंच गए. इस नौकरी के दौरान भी उनका मन इसमें कम और व्यवसाय करने के मौको की तरफ ज्यादा रहा. उन्होंने उस हरेक संभावना पर इस समय में विचार किया ​कि किस तरह वे सफल बिजनेस मैन बन सकते हैं. दो छोटी घटनाएं बिजनेस के प्रति उनके जूनून को बयां करती हैं.

यह दोनों घटनाएं उस समय की है जब वे शेल कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहे थे. जहां वे काम करते थे, वहां काम करने वाला कर्मियों को चाय महज 25 पैसे में मिलती थी, लेकिन धीरूभाई पास ही एक बड़े होटल में चाय पीने जाते थे, जहां चाय के लिए 1 रूपया चुकाना पड़ता था. उनसे जब इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उसे बड़े होटल में बड़े—बड़े व्यापारी आते हैं और बिजनेस के बारे में बाते करते हैं. उन्हें ही सुनने जाता हूं ताकि व्यापार की बारीकियों को समझ सकूं. धीरूभाई ने अपने ही तरीके से बिजनेस मैनेजमेंट की शिक्षा ली. जिन्होंने आगे चलकर व्हाटर्न और हावर्ड से पारम्पिरक तरीके से डिग्री लेने वाले को नौकरी पर रखा.

इसी तरह दूसरी घटना उनकी पारखी नजर और अवसर भुनाने की क्षमता की ओर इशारा करती है. हुआ यूं कि उन दिनों में यमन मे चांदी के सिक्कों का प्रचलन था. धीरूभाई को एहसास हुआ कि इन सिक्कों की चांदी का मूल्य सिक्कों के मूल्य से ज्यादा है और उन्होंने लंदन की एक कंपनी को इन सिक्कों को गलाकर आपूर्ति करनी शुरू कर दी. यमन की सरकार को जब तक इस बात का पता चलता वे मोटा मुनाफा कमा चुके थे. ये दोनों घटनाएं इशारा कर रही थी कि धीरूभाई अंबानी के पास एक सफल बिजनेसमैन बनने के सारे गुण हैं.

धीरूभाई चुनौतियां और सफलता –

यमन में धीरूभाई का समय बीत रहा था कि वहां आजादी के लिए लड़ाई शुरू हो गई और ढेरों भारतीयों को यमन छोड़ना पड़ा. इस परेशानी के आलम में धीरूभाई को भी यमन छोड़ना पड़ा. ईश्वर ने एक सफल बिजनेसमैन बनाने के लिए परिस्थितियां गढ़नी शुरू कर दी. इस नौकरी के चले जाने के बाद उन्होंने नौकरी की जगह बिजनेस करने का निर्णय लिया, लेकिन व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत थी. धीरूभाई के पास निवेश के लिए बड़ी रकम नहीं थी इसलिए उन्होंने अपने मामा त्रयम्बकलाल दामाणी के साथ मसालों और शक्कर के व्यापार की शुरूआत की. यहीं पर रिलायंस कमर्शियल कॉरर्पोरेशन की नींव पड़ी. इसके बाद रिलायंस ने सूत के कारोबार में प्रवेश किया. यहां भी सफलता ने धीरूभाई के कदम चूमे और जल्दी ही वे बॉम्बे सूत व्यपारी संघ के कर्ता—धर्ता बन गए. यह बिजनेस जोखिमों से भरा हुआ था और उनके मामा को जोखिम पसंद नहीं था इसलिए जल्दी ही दोनों के रास्ते अलग हो गए. इससे रिलायंस पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा और 1966 में रिलायंस टैक्सटाइल्स अस्तित्व में आया. इसी साल रिलायंस ने अहमदाबाद के नरोदा में टेक्सटाइल मिल की स्थापना की. विमल की ब्रांडिंग इस तरह की गई कि जल्दी ही यह घर—घर में पहचाना जाने लगा और विमल का कपड़ा बड़ा भारतीय नाम बन गया. विमल दरअसल उनके बड़े भाई रमणीक लाल के बेटे का नाम था. इन्हीं सब संघर्षों के बीच उनका विवाह कोकिलाबेन से हुआ जिनसे उन्हें दो बेटे मुकेश और अनिल तथा दो बेटियां दीप्ती और नीना हुईं. उन्होंने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और रिलायंस कपड़े के साथ ही पेट्रोलियम और दूरसंचार जैसी कंपनियों के साथ भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन गई.

इन सबके बीच धीरूभाई अंबानी पर सरकार की नीतियों को प्रभावित करने और नीतियों की कमियों से लाभ कमाने के आरोप भी लगते रहे. उनके और नुस्ली वाडिया के बीच होने वाले बिजनेस घमासान पर भी बहुत कुछ लिखा गया. उनके जीवन से प्रेरित एक फिल्म गुरू बनाई गई जिसमें अभिषेक बच्चन ने उनकी भूमिका का निर्वाह किया. लगातार बढ़ते बिजनेस के बीच उनका स्वास्थ्य खराब हुआ और 6 जुलाई 2002 को उनकी मृत्यु हो गई. मृत्यु के बाद उनके काम को बड़े बेटे मुकेश अंबानी ने संभाला.

पुरस्‍कार एवं सम्‍मान (Dhirubhai Ambani achievements and awards) –

क्र.पुरस्‍कारवर्ष
1.द इकोनॉमिक टाइम्‍स लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार10 अगस्‍त 2001
2.टीएनएस-मोड सर्वे- इंडियाज मोस्‍ट एडमायर्ड सीईओ26 जुलाई 1999
3.कैमटेक फाउंडेशन- मैन ऑफ द सेंचूरी अवार्ड8 नवम्‍बर 2000
4.फिक्‍की- इंडियन आंत्रप्रेन्‍याेर ऑफ द 20 सेंचुरी24 मार्च 2000
5.द एक्‍सरर्प्‍ट फ्रॉम एशिया वीक 199829 मई 1998
6.द एक्‍सरर्प्‍ट फ्रॉम एशिया वीक 200026 मई 2000
7.द टाइम्‍स ऑफ इंडिया- क्रियेटर ऑफ द वेल्‍थ ऑफ द सेंचूरी8 जनवरी 2000
8.बिजनेस बॉरो- इंडियन बिजनेसमैन ऑफ द ईयर6 दिसम्‍बर 1999
9.एशिया वीक हॉल ऑफ फेम16 अक्‍टूबर 1998
10.व्‍हार्टन डीन मॉडल फोर धीरूभाई अंबानी15 जून 1998
11.बिजनेस वीक स्‍टार ऑफ द एशिया29 जून 1998
12.बिजनेस इंडिया-बिजनेस मैन आॅफ द ईयर31 अक्‍टूबर 1999

धीरूभाई अंबानी के प्रेरक कोट्स (Dhirubhai Ambani quotes) –

  • मुझे न शब्द सुनाई ही नहीं देता.
  • रिलायंस के विकास की कोई सीमा नहीं है.
  • अपना नजरिया बदलते रहिए और यह काम आप तभी कर सकते हैं जब आप सपने देखते हों.
  • बड़ा सोचिए, जल्दी सोचिए और आगे की सोचिए.
  • सपने हमेशा बड़े होने चाहिए, प्रतिबद्धता हमेशा गहरी होनी चाहिए और प्रयास हमेशा महान होने चाहिए.
  • मुश्किल परिस्थितियों का अवसर की तरह देखिए और उसे अपने लाभ के लिए उपयोग कीजिए.
  • युवा शक्ति बड़ा परिवर्तन कर सकती है, उन्हें अवसर दीजिए, वे अनंत उर्जा के स्रोत हैं.
  • सम्बन्ध और आस्था विकास की नींव होते हैं.

FAQ

Q- धीरूभाई अंबानीकिस कंपनी के संस्थापक थे?

Ans- धीरूभाई अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक थे।

Q-धीरूभाई अंबानी की पत्नी का क्या नाम है?

Ans-धीरूभाई अंबानी की पत्नी का नाम कोकिला बेन अंबानी है।

Q- धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की शुरूआत कब हुई?

Ans- धीरूभाई अंबानी ने 8 मई 1973 में हुई इंडस्ट्रीज की शुरूआत।

Q- धीरूभाई अंबानी की मृत्यृ कब हुई?

Ans- धीरूभाई अंबानी ने 6 जुलाई 2002 में हुई मृत्यृ।

Q- कितनी है धीरूभाई अंबानी की संपत्ति?

Ans- धीरूभाई अंबानी की संपत्ति 18 हजार करोड़ रूपये है।

Download Images

Dhirubhai Ambani Biography
Dhirubhai Ambani Birth Anniversary 28th December 4

Dhirubhai Ambani
Dhirubhai Ambani Birth Anniversary 28th December 5

Loading

Indian Festival

Indian Festival Image Free - Download the BEST Free Download the perfect Indian festival pictures. Find over 100+ of the best free Indian festival images.

svg

What do you think?

Show comments / Leave a comment

Leave a reply

svg
Quick Navigation
  • 01

    Dhirubhai Ambani Birth Anniversary 28th December